Big NewsNainital

सालों से नदी पर नहीं बना पुल, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जा रहे बच्चे

प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी में गौलापार की सूखी नदी में बारिश के कारण पानी आ गया है। जिस कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार करने को मजबूर हैं।

जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जा रहे बच्चे

नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। पहाड़ों में हुई भारी बारिश के चलते हल्द्वानी के गौलापार की सूखी नदी में अचानक पानी आने से विजयपुर गांव का संपर्क कट गया है।

नदी में पानी अधिक आने से गांव का रास्ता घंटों बंद रहा। नदी में पानी आ जाने के चलते बच्चे खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जा रहे हैं। स्कूल से घर आने में भी बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों को कंधों पर बिठाकर नदी पार करा रहे लोग

बच्चे पानी का स्तर कम होने पर घर को आ रहे हैं। घंटों बच्चे इंतजार करने के लिए मजबूर हैं। यही नहीं स्थानीय लोग कई बच्चों को कंधों पर बिठाकर नदी भी पार कराते हुए नजर आ रहे हैं।। स्कूली बच्चे और बाइक सवार जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने को मजबूर हैं।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

नदी में पानी का स्तर बढ़ने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीमार बुजुर्ग भी अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोग जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीण कई दशकों से कर रहे हैं पुल बनाने की मांग

हल्द्वानी से महज सात किलोमीटर दूरी पर विजयपुर गांव है। जो ब्रिटिश कालीन गांव के नाम से जाना जाता है। ग्रामीण कई दशकों से यहां नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन नदी के ऊपर अभी तक पुल नहीं बन पाया। नदी के ऊपर पुल नहीं होने के चलते बरसातों के समय विजयपुर गांव के लिए सूखी नदी सबसे बड़ी समस्या बन जाती है।

वहीं एसडीएम मनीष कुमार का कहना है कि लोगों से आग्रह किया गया है कि नदी के जलस्तर बढ़ने के दौरान नदी को पार ना करें। इसके अलावा स्थानीय थाने को भी लिखित सूचना दी गई है कि जिस समय नदी में पानी आ रहा हो, उस समय वहां पर फोर्स तैनात की जाए और गांव वालों को नदी पार करने से रोका जाए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button