
काशीपुर: लाॅकडाउन के बाद देशभर में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर लोग नजर नहीं आ रहे थे। मेडिकल और अन्य जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सुविधाएं बंद रही। उत्तराखंड में लाॅकडाउन का पूरा असर नजर आया। देशभर में अब आनलाॅक हो रहा है, लेकिन, उत्तराखंड का एक शहर ऐसा भी है, जो अनलाॅक के दौर में पूरी तरह लाॅक है और 14 जुलाई तक इसी तरह लाॅक रहेगा।
दरअसल, ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़े कि प्रशासन को ये बड़ा निर्णय लेना पड़ा और काशीपुर को ती दिनों के लिए पूरी तरह लाॅकडाउन कर दिया। आज भी शहर में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि मेडिकल इमरजेंसी और जरूरी सामान की आपूर्ति चालू रही। बावजूद लोग सड़कों पर नजर नहीं आए। आज काशीपुर में लाॅकडाउन का दूसरा दिन था।
दूसरे दिन भी लॉकडाउन में शहर के बाजार से लेकर गली-मोहल्लों तक में सन्नाटा पसरा हुआ है। काशीपुर उत्तराखंड का एक मात्र ऐसा क्षेत्र बन गया हैं, जहां दोबारा लॉकडाउन लागू किया गया है। संक्रमित मामलों में 14 मामले एक विवाह समारोह में शामिल लोगों के बताए गए हैं। संक्रमितों में ज्यादातर व्यापारी हैं। इसके चलते अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते प्रशासन ने शहर को पूरी तरह लाॅकडाउन करने का फैसला लिया। लोगों ने भी फैसले पर सहमति जताई और लाॅकडाउन का पालन किया।