डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बठिंडा में एम्स का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि, देश के हित में उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सीधा संदेश देते हुए कहा कि सीमा पर हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया इससे सीमा पार हड़कंप मचा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु नदी का पानी पंजाब के लोगों के हक का पानी है और भारत अपने हक का पूरा इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि, कालेधन के खिलाफ सरकार ने इसलिए बड़ा फैसला लिया है क्योंकि देश में ईमानदारों के अच्छे दिन लाने हैं।