दरअसल मानसून को देखते हुए चार महीने के लिए गंगा समेत राज्य की सभी नदियों के खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अपर सचिव खनन विनय शंकर पांडे के जारी आदेश के मुताबिक एक जून से लेकर 30 सितंबर तक नदियों से उपखनिज चुगान की सभी गतिविधियो पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी।
एक अक्टूबर से ही नदियों से खनिज उठान का काम शुरू हो पाएगा। तय है कि इन चार महीनो में भवन निर्माण सामग्री के दाम बढ़ जांएगे। बाहारी राज्यों से उप खनिज की आपूर्ति होगी जिसके मनमाने दाम वसूले जांएगे। इसके साथ ही प्रशासन सतर्क नहीं रहा तो अवैध खनन के कारोबारी खूब चांदी काटेंगे।