जी हां, उसकी वजह है टीएसआर सरकार का पहला बजट सत्र। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आठ जून से बीस जून तक बजट सत्र चलेगा। ऐसे में विधान सभा बजट सत्र को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने सूबे के सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।
वहीं राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव,प्रभारी सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने हिदायत दी है कि विशेष परिस्थिति को छोड़कर किसी भी अधिकारी की छुट्टी मंजूर न की जाए।
साथ ही उन्होंने सत्र के लिए नोडल अधिकारी नामित करने और समय से विभागीय सूचना सचिव मुख्य मंत्री को देने के आदेश दिए हैं । वहीं मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2017-18 का विभागीय आय व्ययक वित्त मंत्री और अपने विभागीय मंत्री को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं ।