सीएम आवास आएंगे तो भूत भाग जाएंगे
देहादून – सूबे के कैंट रोड़ पर बने मुख्यमंत्री आवास को शुभ नहीं माना जाता। बावजूद इसके TSR कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को ही आपना आवास बनाना चाहते हैं।
आवास से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जब सीएम रावत से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा जब हम सीएम आवास जाएंगे तो भूत अपने आप भाग जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास के बारे में जिन्होंने गलतफहमी पाली गई थी उन्हें क्या मिला, यह सबके सामने हैं।
दरअसल कैंट रोड़ मे बने सीएम आवास के बारे में धारणा बनी हुई है कि निर्वाचित सीएम के लिए आवास शुभ नहीं होता। गौरतलब है कि इस आवास को अपना आशियाना बनाने वाले किसी भी सीएम ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। सियासी उथल-पुथल के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।