हरिद्वार (नरेश तोमर)- धर्मनगरी हरिद्वार को अपराधी जुर्म की वारदातों से दहलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बीते रोज देर शाम हरिद्वार के तहसील के पास बदमाशों ने जहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी मचाई,वही रानीपुर मोड़ इलाके में एक मोबाइल शॉप को खंगाल दिया।
बताया जा रहा है कि शातिर चोरों ने 40 से 50 लाख के माल पर हाथ साफ किया है। खाकी की नाक नीची होने पर हरिद्वार और ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रुप से पड़ताल की। पुलिस ने मामले में सुराग की तलाश के लिए फॉरेंसिक जांच के एक्सपर्टों को भी मौके पर बुलाया उन्होंने भी घटनास्थल की पड़ताल की। चोरी की इस वारदात से सहमे स्थानीय व्यापारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
हालांकि चोरी की इस बड़ी वारदात की खबर लगते ही उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौके पर पहुंचे और नाराज व्यापारियों को पुलिस पर ऐतबार रखने की पैरवी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस सलीके से काम कर रही है और उन्हें पूरा भंरोसा है कि जल्द ही चोर पुलिस के कब्जे में होंगे।