Almora : एसपी दफ्तर के कर्मचारी का घर खंगाल गए चोर, चोरी की हो रही चर्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एसपी दफ्तर के कर्मचारी का घर खंगाल गए चोर, चोरी की हो रही चर्चा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukअल्मोड़ा: पुलिस लोगों की सुरक्षा का दावा करती है, लेकिन अल्मोड़ा में चारों ने पुलिसकर्मी का ही घर खंगाल डाला। अल्मोड़ा एसपी के कार्यालय में तैनात कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि एसपी कार्यालय में तैनात फईम का कमरा एमईएच डिग्री कालेज रोड पर है। इन दिनों वो अपने बदायूं स्थित घर ईद की छुट्टी पर गए हैं। चारों ने कमरे में रखा डेढ़ तोला सोना, ढ़ाई सौ ग्राम चांदी सहित करीब पांच हजार रुपये की नकदी चुरा कर ले गए। चोरों ने अल्मारी और लाकर सब तोड़ दिया।

हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर चोरी हुई है। वो इलाका भीड़-भाड़ वाला है। बावजूद चोरों ने आराम से पहले घर का ताला तोड़ा। उसके बाद अल्मारी और लाॅक्र को भी तोड़कर चोरी कर गए और किसी को कानों-कान खबर भी नहीं लगी। बहरहाल जो भी हो। चोरी की इस बारदात की खूब चर्चा है।

Share This Article