देहरादून- तमाम जागरुकता कार्यक्रम चलाने के बावजूद भी अब भी कई ऐसे बाबा भारती है जिनके एटीएम कार्ड पर तमाम सुल्ताना डाकूओं की गिद्ध निगाह टिकी हुई है।
मौका लगते ही ये सुल्ताना टाइप लोग सीधे-साधे बाबा भारतियों से उनका एटीएम कार्ड रूपी घोड़ा और उसका पासवार्ड झटक लेते हैं। नतीजा ये होता है कि जब खाते से रकम निकल जाती है तब पुलिस को ठगी की खबर की जाती है।
टर्नर रोड पर त्रिमूर्ति विहार निवासी ठाकुर सिंह नेगी ने पुलिस को तहरीर सौप कर सूचना दी कि उनके साथ एटीएम ठगी की वारदात हुई है। ठगों ने उऩका एटीएम कार्ड बदलकर 60 हजार रुपये निकाल लिए हैं। जिस पर पटेलनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने एटीएम की सीसीटीवी फुटेज जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।