बिना हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर जा रहे तीन युवकों ने पुलिस कर्मियों को ललकार तो पुलिस भी फिर उनके घर तक पहुंची और उन्हें पकड़कर भारी चालान किया. पुलिस को ललकारना युवकों को भारी पड़ गया.
बोले-पकड़ सको तो पकड़ कर दिखाओ
मिली जानकारी के अनुसार मामला चंड़ीगढ़ का है. पहले तो इन बाइक सवारों ने रेड लाइट जंप की और इसके बाद तेज रफ्तार से बाइक लेकर पुलिस वालों के सामने से निकले. जब वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ ने उनको रुकने का इशारा किया तो वे चिल्लाकर यह कहते हुए तेजी से निकल गए कि पकड़ सको तो पकड़ कर दिखाओ। वहीं इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने फोटो खींच ली और वायरल कर दी.
बाइक का नंबर किया ट्रैक पहुंची घर
वहीं इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सीसीटीवी की मदद से बाइक का नंबर ट्रैक कर लिया गया। पुलिस बाइक मालिक सेक्टर-25 निवासी युवक विक्रांत निकला। आधे घंटे के अंदर उन्हें पकड़ा और साढ़े 14 हजार रुपये का चालान काटा।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि युवकों का रेड लाइट जंप, ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग, साइकिल ट्रैक पर बाइक चलाने सहित अन्य उल्लंघन में साढ़े 14 हजार रुपये का चालान कर दिया। इसके अलावा अगर बाइक सवार चालान छुटाने के समय लाइसेंस नही दिखाता है तो ट्रैफिक पुलिस 10 हजार रुपये का अलग से चालान करेगी।
https://youtu.be/9TIa9OeHNMI