हल्द्वानी में युवक ने मां की साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को बब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Advertisement -
मां की साड़ी से फांसी लगाकर मौत को लगा लिया गले
हल्द्वानी के कमलुवागांजा में एक युवक ने अपनी मां की साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक युवक लंबे समय मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। परिजनों द्वारा युवक का ईलाज करावाया जा रहा था। युवक अवसादग्रस्त बताया जा रहा है। युवक मरने से पहले मां के साथ घर के काम कर रहा था।
दोपहर 12 बजे वह अपने कमरे में गया। जिसके कई घंटो बाद जब वह नीचे नहीं आया। जिसके बाद परिजन उसके कमरे में गए तो युवक मां की साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। युवक को फांसी के फंदे से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया।