दूसरी ओर डाक्टरों ने इसे रैफर तो कर दिया लेकिन बच्चे को ले जाने के लिये 108 सेवा मुहैया नहीं कराई गईय. 108 सेवा न मिलने के कारण परिजनों को अपने बच्चे को मोटर साईकल से ही ले जाना पड़ा. ये पूरी घटना ये बताती है कि सरकार या स्वास्थ विभाग लाख दावें कर ले लेकिन हालत जस की तस है.
वहीं जब हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंच कर लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली तो पता चला कि विवाद का कारण सिंचाई के लिए खेत में पानी निकालने को लेकर हुआ था.
इस घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गांव के हालात को संभाला. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात किया गया. लकसर पुलिस ने आरोपी के घर से एक लाईसेंसी रायफल और एक लाईसेंसी बंदूक और कुछ जिन्दा कारतूस भी जब्त किए. और साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है . लकसर कोतवाल टीएस राणा ने पूरे मामले की पुष्टि की है ।