किच्छा: पिछले सप्ताह ही विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के समेत टोल प्लाजा पर हंगामा किया था। हंगामे के दौरान उन पर तोड़-फोड़ के आरोप भी लगे थे। उसी टोल प्लाजा पर टोल लेना शुरू कर दिया गया है। लोगों की जेब पर सड़क निर्माण अधूरा होने के बावजूद टेक्स का बोझ डाला जा रहा है।
किच्छा के लालपुर स्थित बंद पड़े टोल प्लाजा में वसूली का काम शुरू हो गया है। 22 जून को रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ टोल टेक्स की वसूली बंद कराई थी। एनएच-74 की सड़कों का काम पूरा ना होने पर उन्होंन कहा था कि जब तक काम पूरा नहीं हो जाता टोल टेक्स की वसूली नहीं हो सकती। लेकिन, कंपनी ने अब फिर से वसूली शुरू कर दी है।