highlightPauri Garhwal

कोटद्वार का गजब का मास्टर, दो-दो पत्नियां, 6 बच्चे, अब इतने साल के लिए पहुंचा जेल

devbhoomi news

कोटद्वार। कोटद्वार के शिक्षा विभाग से एक गजब का मामला सामने आया है। मामला मास्टर और उसकी दो बीबियों का है जिसके पहली बीवी से दो बच्चे और दूसरी बीवी से चार बच्चे हैं लेकिन अब मास्टर तीन साल के लिए सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

आपको बता दें कि कोटद्वार के सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक को दो दो शादियां करना भारी पड़ गया। आज वो सीधे जेल पहुंच गया है। मामला कोटद्वार के झंडीचौड पश्चिमी का है जहां निवासी शिक्षक शिवप्रकाश ने पहली बीवी के रहते दो शादियां कर ली। इसकी जानकारी पहली बीवी को लग गई। पहली बीवी का नाम विल्ला देवी है जो की सिम्मबलचौड निवासी है। विल्ला देवी ने शिवप्रकाश के खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल किया था जिसमें उसने अपने पति पर आरोप लगाया कि सरकारी नौकरी पर रहते हुए उन्हें अंधेरे में रखकर दूसरी शादी की जबकि उनके पति से दो बच्चे हैं और दूसरी पत्नी से चार बच्चे हैं।

माननीय न्यायालय द्वारा शिवप्रकाश को भादंसं की धारा 494 में दोषी पाते हुए 3 साल की कैद हुई और साथ ही 2000 रुपये का जुर्माना लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक की दूसरी शादी गणतंत्र दिवस को होनी बताई गई जबकि विद्यालय के अभिलेखों में आरोपी शिवप्रकाश का स्कूल में उपस्थिति पंजिका में विद्यालय में उपस्थिति पाई गई। आरोपी ने पहली पत्नी को गुमराह और अंधेरे में रखकर दूसरा विवाह किया जिससे चार बच्चे हैं।

Back to top button