Haridwar : हरियाणा लेजाकर जबरन करा दी युवती की शादी, पति, सुसर और पूर्व सरपंच ने किया रेप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरियाणा लेजाकर जबरन करा दी युवती की शादी, पति, सुसर और पूर्व सरपंच ने किया रेप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: हरिद्वार की एक युवती को हरियाण लेजाकर उसकी जबरन शादी करानेन का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला भी सामने आया है। हरियाणा की पानीपत पुलिस ने घटनास्थल हरिद्वार का बताकर मुकदमा ट्रांसफर कर दिया है। अब मामले की जांच हरिद्वार पुलिस करेगी। पिछले साल दिसंबर में हरियाणा की गोहाना कोतवाली में हरिद्वार की एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप है कि वह उसकी बहन और कुछ रिश्तेदार महिलाओं ने पिछले साल दिसंबर माह में पानीपत में रेलवे स्टेशन के पास उनकी मुलाकात बिचैलिया महिला ने एक युवक से करवाई थी। लेकिन, उसने तुरंत ही युवक को नापसंद कर दिया था। आरोप है कि युवक, उसके परिजन उसे और साथ में आई महिलाओं को बहला फुसलाकर अपने गांव ले गए थे। आरोप है कि गांव ढाणी जाट रिवासा भिवानी में पहुंचकर उसकी शादी जबरन उसी युवक संदीप से करवा दी गई। आरोप है कि उसके साथ संदीप, उसके पिता अमर चंद और पूर्व सरपंच विजयपाल ने दुष्कर्म भी किया था।

Share This Article