रुड़की: गंगनहर के गणेशपुर पुल से एक महिला ने अपने तीन बच्चों को गंगनहर में फेंक दिया। साथ ही महिला खुद भी गंगनहर में कूद गई। महिला और तीनों बच्चों को आसपास नहा रहे लोगों ने बाहर निकाल लिया। लोग तीनों बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
बच्चों में एक 3 साल की बच्ची है, जबकि दो बेटे डेढ़ और एक साल के हैं। महिला का नाम फरजाना बताया जा रहा है। वह लिब्बरहेड़ी गांव की रहने वाली है। उसका मायका भगवानपुर के किसी गांव में है। महिला ने बच्चों को गंग नहर में क्यों फेंका। इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।