UttarakhandBig News

प्रदेश में 20 जून तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें अपडेट

उत्तराखंड में 18 से 20 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें बीते शनिवार को भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दिखाई दी।

20 जून तक खराब रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रिपोर्ट जारी कर उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बदल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ साथ होने की भी संभावना जताई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. शिवानी कोठियाल ने बताया कि बिपरयॉज का असर उत्तर भारत के उत्तराखंड सहित आसपास के प्रदेशों में दिखने की संभावनाएं हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लिए 18 जून से 20 जून तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जून तक 5 से 10 एमएम की बरसात के साथ साथ 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने के आसार हैं।

इन जनपदों में बरसात के आसार

डॉ. शिवानी ने बताया कि 19 जून को चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी और पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर भारी बरसात देखने को मिल सकती है। पूर्वानुमान को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड को ऑरेंज जोन में रखा है। 18 से 20 जून तक मौसम काफी खराब हो सकता है। जब तक मौसम साफ न हो तब तक गैर जरूरी यात्रा करने से बचें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button