Dehradun

उत्तराखंड में फिर मौसम लेगा करवट, इस दिन बर्फबारी-बारिश के आसार

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : बीते दो दिन से दूनवासियों समेत कई मैदानी जिले और कई पर्वतीय जिले के लोगों को धूप नसीब हुई औऱ ठंड से दिन में राहत मिली. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। जी हां उत्तराखण्ड का फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है…मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों मे बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों मे बारिश के आसार हैं..यही नहीं 12 जनवरी तक उधमसिंह नगर और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में कोहरा देखने को मिलेगा..

उत्तराखंड मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 13,14 जनवरी में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड़ बढ़ेगी…साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में 14 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ कुछ कमजोर पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके देखते मौसम विभाग का कहना है कि 15 जनवरी को मौसम साफ रहने के आसार है जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

Back to top button