Big NewsUttarakhand

पहाड़ों में एक हफ्ते तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बारिश-बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड के पहाड़ों में अप्रैल माह के अंत तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। 3500 से मीटर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं डीजीआरई चंडीगढ़ ने भी प्रदेश के जनपदों के लिए भारी बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतवानी जारी की है। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये गए हैं।

पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और मौसम गर्जना की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

गौमुख ट्रैक जाने पर एक हफ्ते तक रोक

प्रदेश में बर्फबारी और हिमस्खलन के अलर्ट कि चेतावनी के बाद गौमुख ट्रैक पर भी एक हफ्ते तक रोक लगा दी है। पर्यटकों कि सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने ट्रैक पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है। पर्यटकों को साहसिक खेल या फिर ट्रैकिंग कीअनुमति नहीं दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। पांडेय के मुताबिक मौसम अनुकूल रहने के बाद ही पर्यटकों को गोमुख की ओर जाने दिया जाएगा।

देहरादून में गर्मी से मिली निजात

देहरादून में सोमवार को बादल छाने से मौसम सुहावना बना रहा। मंगलवार को भी शहर में आशिंक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर देहरादून में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि दिन में गर्मी का एहसास काम हो रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button