देहरादून। नोटबंदी के खिलाफ लामबंध हुई विपक्ष के भारत बंद के आहवान पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स का कहना है कि कांग्रेस की ये दोतरफा चाल ठीक नहीं है। एक तरफ तो कांग्रेस नोटबंदी का स्वागत कर रही है और दूसरी तरफ उसका विरोध। शादाब शम्स का कहना है कि कांग्रेस इस मामले पर अपनी राय स्पष्ट करें, उन्होंने कहा की या तो कांग्रेस बंदी के समर्थन में खड़ी हो या फिर बंद के समर्थन में। शादाब ने देश के लोगों से आहवान किया कि कालाबाज़ारी के खिलाफ मोदी की इस मुहिम में सहयोग करें।