मसूरी, सुनील मोर्य- पहाड़ो की रानी मसूरी को छावनी परिषद के सफाई इंतजाम दागदार बना रहे हैं। आलम ये है कि जहां-तहां गंदगी के अंबार लगे पड़े हैं। जबकि छावनी परिषद का इलाका मसूरी में वीआईपी इलाका माना जाता है। हर दिन कोई न कोई हस्ती छावनी परिषद में आकर मसूरी का दीदार करने पधारती रहती बावजूद इसके छावनी परिषद सफाई को संजीदा से नहीं लेता।
स्थानीय व्यापारियों की माने तो छावनी परिषद ने साफ- सफाई का इतंजाम चाक-चौबंद रखने के लिए ठेकेदार को तैनात कर रखा है। जिसे परिषद हर महीने साढे तीन लाख रुपए का भुगतान करता है। छावनी परिषद के सभासद बादल प्रकाश छावनी बोर्ड पर संगीन आरोप लगाते हुए कहते हैं कि परिषद भ्रष्टाचार को पनाह दे रहा है और इसी लिए सफाई के इंतजाम को ठेकेदार के हवाले कर रखा है। यही वजह है कि छावनी परिषद में चारों ओर गंदगी बिखरी पड़ी हैं।
उधर गंदगी से बजबजाते मसूरी छावनी परिषद क्षेत्र में रहने वाले निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर छावनी प्रशासन जल्द की इलाके की साफ-सफाई को दुरूस्त नहीं करता तो छावनी बोर्ड के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।