National : पीसीएस ज्योति मौर्य को लेकर गांव वालों ने किया सच उजागर, कार्ड को लेकर दावा, जानें सफाई कर्मचारी की व्यथा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीसीएस ज्योति मौर्य को लेकर गांव वालों ने किया सच उजागर, कार्ड को लेकर दावा, जानें सफाई कर्मचारी की व्यथा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
national news

सफाई कर्मचारी आलोक मोर्य जिसने अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि आज वो एक पीसीएस के पद पर नौकरी कर रही थी लेकिन उसी पत्नी ने अपने पति को धोखा देकर कहीं और दिल लगा लिया और अब वो अपने पति से अगल होना चाहती है। आलोक मौर्य के जरिए जैसे ही इस घटना का लोगों को पता चला तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। वहीं अब आलोक के गांव बछवल से भी ग्रामीणों ने आलोक और ज्योति को लेकर तमाम तरह की बातें बताई हैं।

गांव वालों ने कहा ज्योति गलत कर रही

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार गांव बछवल के लोगों ने बताया कि जब ज्योति मौर्य पीसीएस बनी थी उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन जिस ज्योति को पढ़ा लिखा कर ससुराल वालों ने इतना साथ दिया उसी ज्योति ने आड अपने पति को किनारे कर दिया है। गांव वाले समाज पर इसके पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित है। गांव के लोगों का कहना है कि ज्योति मौर्या जो कदम उठा रही वह गलत है। उसके दो बच्चे हैं उनके जीवन का क्या होगा।

गांव वालों ने कार्ड को बताया गलत

वहीं हाल ही में ज्योति मौर्य के पिता ने ज्योति और आलोक का शादी का कार्ज दिखाया था जिस पर आलोक के नाम के आगे ग्राम विकास अधिकारी लिखा हुआ था। जिसपर ज्योति के पिता ने कहा था खि आलोक और उसके परिवार ने झूठ बोलकर हमारी बेटी से शादी की। लेकिन अब गांव वाले इस कार्ड को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में बंटे किसी कार्ड पर किसी पद का जिक्र नहीं था। जिस कार्ड की चर्चा हो रही है वह कार्ड खुद लड़की वालों ने बांटा था।

आलोक के पिता ज्योति से खफा

आलोक के पिता मुरारी मौर्य इस पूरे मामले को लेकर व्यथित हैं। वह इस संबंध में किसी से कुछ बात नहीं करना चाहते। कहा, इतने दिनों से चल रहे इस मामले से उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। भरे मन से कहते हैं कि ज्योति यह ठीक नहीं कर रही।

TAGGED:
Share This Article