Champawathighlight

उत्तराखंड : यहां खाई में गिरा वाहन, हादसे में चालक की मौत

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

चम्पावत: लोहाघाट में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें वाहन चालक हरिश चंद्र सकलानी की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फायर टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि चालक ने 2 महीने पहले ही नया वाहन खरीद था। बलाई गांव की ग्रामीण महिलाओं ने खराब सड़क को दुर्घटना का कारण बताया है। महिलाओं ने कहा सड़क बने हुए 12 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन व सरकार ने इस सड़क पर डामरीकरण तक नहीं करवाया है।

कच्ची सड़क होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीण का कहना है कि उनके बच्चों को लेने के लिए स्कूल बस तक हमारे गांव तक नहीं आ पाती है। गैस की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती है। राज्य में आए दिन हादसे होते रहते हैं। इनमें से कई हादसों का कारण खराब सड़कें ही होती हैं।

Back to top button