Champawathighlight

चम्पावत में दो कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप, गुरुग्राम और महाराष्ट्र से लौटे थे

ankita lokhandeटनकपुर। चम्पावत जिले में दो और कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। दोनों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है l दोनों में से एक टनकपुर के समीपवर्ती गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा बागेश्वर का निवासी है। यहाँ वह अपने ससुराल में आया हुआ था। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 हो गया है।

बागेश्वर के कांडा का रहने वाला युवक गुरुग्राम से टनकपुर अपने ससुराल पहुंचा था। उसे नगर के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था। 29 जून को उसका सैंपल जांच के लिए एसटीएच भेजा था। मंगलवार देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं मंगलवार की दोपहर में प्राप्त रिपोर्ट में महाराष्ट्र से टनकपुर पहुंचा गैड़ाखाली का एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक को संयुक्त अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।

सीएमएस एचएस ह्यांकी ने बताया कि गैड़ाखाली निवासी ये युवक बीते दिनों टनकपुर पहुंचा था, उसे एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था। 28 जून को उसका सेंपल जांच के लिए एसटीएच भेजा था। मंगलवार को उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Back to top button