नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच चुका है। जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ नेगी ने जनहित याचिका दायर कर इस मामले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, एक चैनल के संपादक उमेश कुमार व द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ सीबीआई जांच का आग्रह किया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को सुनिश्चित की है।