highlightNational

इन मंत्रियों पर कोरोना का खतरा, CM ने दिए आइसोलेशन में रहने के निर्देश

breaking uttrakhand newsलखनऊ: यूपी के कुछ मंत्रियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे मंत्रियों को आम लोगों के बच नहीं जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री संक्रमण की आशंका से खुद को आइसोलेशन में रखें। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और कुछ मंत्रियों के भी इससे संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और कुछ मंत्रियों के भी इससे संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने शनिवार को प्रदेश से सभी कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश देते हुए जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा, श्अगर बेहद जरूरी हो तो मंत्री ना मिलें। जनता दरबार में भी अभी ना जाएं मंत्री और संक्रमण की आशंका से खुद को आइसोलेशन में रखें। बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित बॉलिवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए थे, जिन्होंने कई नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात भी की थी। वह दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा गए थे, जहां उनके कार्यक्रम में 3 स्थानीय विधायकों समेत कई पत्रकार सम्मिलित हुए थे।

Back to top button