वार्ड 2 डॉ. राधाकृष्णन वार्ड फॉरेस्ट काॅलोनी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सोमवार रात असामाजिक तत्वों ने दानपेटी की चटकनी आरी से काटकर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर से जुड़े सदस्यों ने बताया मंदिर की दान पेटी पिछले 3 साल से नहीं खोली गई थी। पेटी में लगभग 40 से 50 हजार रुपए नकद राशि हो सकती हैं। सदस्यों ने बताया इससे पहले भी मंदिर में हनुमान की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया था।
चिट्ठी में लिखा-सब ठीक हुआ तो 500 रुपए चढ़ाऊंगा
चोरी करने वाले युवक ने लिखा कि हे भगवान, मैंने जो भी गलती अभी तक की है, उसके लिए आपने क्षमा किया है। आज से मैं पूरी तरह छोड़ दूंगा। भगवान धर्म की खातिर और आई, पापाजी की खातिर आपको आना ही पड़ेगा। अब सब कुछ ठीक हो जाता है तो मैं समझूंगा, आपने मुझे लास्ट मौका दिया। भगवान अब अगर सबकुछ ठीक हो गया तो मैं आपके किसी भी मंदिर में 500 रुपए का दान करूंगा।