देहरादून – चमोली जिले में भारत-चीन सीमा क्षेत्र मे चीनी गतिविधियों को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को भारतीय वायु सीमा के भीतर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो हेलीकॉप्टर मंडराते हुए देखे गए थे। इधर देहरादून में इस गंभीर मसले पर सबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, ये जांच का विषय है। केंद्र सरकार इस मसले पर कार्यवाही कर रही है। देश की सुरक्षा के मसले पर सरकारें गंभीरता से कदम उठा रही हैं।