देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने दृष्टिहीनों को सरकारी सेवा में नियुक्ति के बाबत बैकलॉग के पदों को भरे जाने को लेकर सचिव कार्मिक को पूरा विवरण तैयार कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने संघ के प्रतिनिधियों को अवगत करवाते हुए कहा कि राज्य में दृष्टिहीनों को B.Ed में 50 प्रतिशत फीस में छुट के लिए कैबिनेट में जल्द पस्ताव रखने की बात कही है। सीएम ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि दी गई भूमि पर भवन बनाने के लिए अनुदान जल्द दिया जाएगा।