Nainital

राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने की हर भरसक कोशिश कर रही- यशपाल आर्य

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी में औद्योगिक क्षेत्र की 80 कंपनियों के माध्यम से सेवायोजन विभाग द्वारा वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुमाऊँ भर से हजारों की संख्या में नौकरी की तलाश में आये युवाओं ने अलग-अलग कंपनियों में अपने साक्षात्कार दिए।

रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने की हर भरसक कोशिश कर रही हैं। इस तरह के रोजगार मेलों का अब लगातार आयोजन होगा, जिससे कि राज्य के युवा अपनी तकनीकी शिक्षा हासिल करने के बाद विभिन्न कंपनियों में रोजगार पा सकेंगे। गौरतलब है कि तीन लाख 82 हजार युवा सेवायोजन  दफ्तरों में पंजीकृत हैं, इस जॉब फेयर में लगभग 80 कंपनियों द्वारा 4000 युवाओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Back to top button