https://www.facebook.com/astha.kaushik.5/videos/10155377293712824/
यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा में बिहार के प्रदीप ने 93वां रैंक हासिल किया है. आपको बता दें प्रदीप ने पहले अटैंप में ही ये परीक्षा पास की. वर्तमान में उनका परिवार इंदौर में रहता है और प्रदीप ने दिल्ली में रहकर कोचिंग की और आज उनकी औऱ उनके पिता परिवार की मेहनत रंग लाई….आपको बता दें प्रदीप के पिता इंदौर में ही एक पेट्रोल पंप पर 22 साल से काम करते हैं और प्रदीप का जीवन संघर्ष भरा रहा लेकिन उन्होंने गरीबी और संघर्ष को आड़े नहीं आने दिया और अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया.