Dehradun : उत्तराखंड : 95% अंक से संतुष्ट नहीं राजमिस्त्री का टॉपर बेटा, बनना चाहते हैं IAS अधिकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 95% अंक से संतुष्ट नहीं राजमिस्त्री का टॉपर बेटा, बनना चाहते हैं IAS अधिकारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinath

देहरादून : आज बुधवार को उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परिणाम घोषित हुआ जिसमे बेटियों ने बाजी मारी लेकिन बेटे भी पीछे नहीं हैं। वहीं बता दें कि 12वीं की परीक्षा में राजमिस्त्री के बेटे राहुल यादव ने मेहनत का परचम लहराया और कड़ी मेहनत से 95 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल, परिवार और पूरे क्षेत्र का मान बढाया। बता दें कि राहुल यादव ने 95% अक लाकर उत्तराखंड में तीसरा रैंक हासिल किया है। वहीं इससे राहुल के परिवार समेत स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लेकिन राहुल इन अंकों से खुश नहीं है। राहुल को इससे भी अच्छे अंकों की उम्मीद थी। राहुल भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं जिसके लिए वो आगे भी जी तोड़ मेहनत करेंगे।

पापा करते हैं राजमिस्त्री का काम

आपको बता दें कि राहुल यादव के पिता राजमिस्त्री हैं जो कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में पढ़ते हैं। राहुल यादव ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। राहुल के 500 में से 475 अंक लाए हैं लेकिन वो इन नंबरों से संतुष्ट नहीं है। राहुल परिवार के साथ ऋषिकेश के गुमानीवाला में रहते हैं। पापा राजमिस्त्री का काम करते हैं जबकि मां गृहणी हैं। वहीं जानकारी मिली है कि राहुल यादव हाईस्कूल में 94 प्रतिशत अंक लाए थे।

आईएएस बनना चाहते हैं राहुल

आपको बता दें कि राहुल की मंजलि आईएएस बनना है। राहुल आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने ये लक्ष्य हासिल करने के लिए आगे भी इसी तरह मेहनत करने की ठानी है। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

Share This Article