अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक दुकानदार की घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही सड़क हादसे में मौत हो गई। जिस से लोगों में आक्रोश का माहौल है।
दुकानदार की घर से 100 मीटर की दूरी पर हादसे में मौत
रानीखेत में एक स्थानीय दुकानदार दुकान बंद कर रात को घर लौट रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उन्हे घर से कुछ ही दूरी पर कुचल दिया। इस हादसे में दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर दूसरे दिन पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
दुकान बंद कर घर लौट रहा था दुकानदार
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान राय एस्टेट निवासी राकेश सिंह देव पुत्र फते सिंह देव के रूप में हुई है। हर रोज की तरह वो रात को अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। लेकिन इस दौरान घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही एक ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग
दुकानदार की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने शव को सड़क पर ही रखकर धरना वाहन चालक को पकड़ने की मांग की। अपनी मांग को लेकर परिजन और स्थानीय लोग शव के साथ घंटों सड़क पर बैठे रहे। रात करीब एक बजे पुलिस के आश्वासन के बाद लोग सड़क से उठे।
इस मामले में परिजनों की तहरीर पर परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दरज कर लिया है। लेकिन 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसीटीवी खंगालने और शक के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की। लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई।