देहरादून में प्रिंस चौक के सीसीटीवी में एक बेहद चौकाने वाला वीडियों सामने आया है जिसे देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
आपको बताते चलें देहरादून के सिटी बस की रफ्तार बेलगाम है, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना कल प्रिंस चौके में घटित हुई जिसमें गलत साइड से ओवरटेक करने के कारण सिटी बस की चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया..गनीमत रही की बस के नीचे आने के बावजूद युवक सही सलामत था जिसे पुलिसकर्मी, ट्रेफिक पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों की सहायता से बहार निकाला गया और युवक को एक खरोंच तक नहीं आई. अगर पुलिस सर्तकता नहीं दिखाती तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था.
लेकिन हर किसी की किसमत इस युवक जैसी नहीं हो सकती इसलिए जरुरत है तो इन बसों औऱ सभी चालकों की स्पीड में लगाम लगाने की चाहे फिर वह स्कूटी हो या बाइक, बस हो या कार, स्पीड में लगाम लगाना सबके लिए जरुरी है.