लालकुआं- लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के लालकुआं-गूलरभोज रेलवे ट्रैक के किनारे अज्ञात वृद्ध के शव मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे ट्रैक से लगभग 15 फीट की दूरी पर मिले वृद्ध के शव को घास लेने जाने वाली महिलाओं ने देखा औऱ स्थानीय लोगों को इसके बारे अवगत कराया.
स्थानीय लोग शव को नहीं पहचान पाए और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कपड़ों में चैकिंग की लेकिन पहचान के लिए कुछ भी हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है. लेकिन पुलिस ने बताया कि वृद्ध की उम्र लगभग 65 साल की प्रतीत हो रही है और प्रथम दृष्टया वृद्ध की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है. साथ ही पुलिस ने वृद्ध का मानसिक संतुलन ठीक न होने की भी आशंका जताई है।