भाजपा सरकार ने किसानों के हितों में कुछ भी काम नही किया-किसान
पिछले पांच साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए किसानों ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हितों में कुछ भी काम नहीं किया है। सरकार के दो हजार रुपये किसानों को देने पर किसानों का कहना है कि दो हजार में क्या होता है। किसानों को फसलों के वाजिब दाम नही मिल रहे हैं और गन्नो का भुगतान नही हो पा रहा है।अगर सरकार फसलों का वाजिब दाम देती तो उन्हें दो हजार की जरूरत नही है।
किसानों के पक्ष में किसी ने नहीं सोचा- किसान
किसानों ने कांग्रेस पार्टी को भी किसान विरोधी पार्टी बताया और कहा कि किसानों के पक्ष में किसी ने नहीं सोचा है। किसानों का कहना है कि जो नेता किसानों से बात करके उनके हितों की बात करेगा उनका वोट उसी को मिलेगा।
सीएम योगी पर वार
वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रुड़की आगमन पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र चौधरी ने योगी आदित्यनाथ के रुड़की दौरे पर कड़ी आपत्ति जताते हुए टिप्पणी करते हुए कहा कि योगी से उत्तरप्रदेश तो सम्भल नहीं रहा और वह चुनाव प्रचार करने उत्तराखंड में पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री योगी को रुड़की आने से पहले गोरखपुर में उन मासूम बच्चों की खबर भी लेनी चाहिए थी जो इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं। उन्होंने व्यंग कसा की योगी से उत्तरप्रदेश तो सम्भल नही रहा उत्तराखंड में आकर क्या दिखाना चाहते है।