देहरादून-भाजपा ने मुख्य मंत्री हरीश रावत द्वारा जारी संकल्पो पर सवाल उठाते कहा है कि जनता को रावत के आने वाले कल के संकल्प नहीं, सीएम और केंद्रीय मंत्री के तौर पर राज्य के लिए किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड चाहिए। डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि रावत ने अगले 5 साल के लिए जो संकल्प पत्र जारी किया है वह हास्यास्पद है। क्योंकि उन्होंनेन तो मुख्यमंत्री के रूप में जनहित में कोई कार्य किया और न ही केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए प्रदेश हित में कोई योजना ला पाए हैं।
भसीन ने रावत सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार का प्रदेश् में सिर्फ भ्रष्टाचार , लूट और असुरक्षा का ही योगदान है। भसीन ने कहा कि रावत ने जो संकल्प घोषित किए हैं उसमें ऐसा कुछ नहीं है जो वे मुख्यमंत्री रहते नहीं कर सकते थे। जबकि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने अपने ताजा संकल्प पत्र के बिल्कुल उल्टा किया। भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ भसीन ने कहा सीएम रावत ने अपने संकल्प में बेरोजगारी भत्ते की बात करही जबकि उनकी सरकार ने ही बेरोजगारी भत्ता बंद किया था। आपदा के नाम पर केंद्र के पैसे का दुरुपयोग किया था, महिलाओं का अपमान हुआ, सैनिकों, मलिन बस्तियों, अनुसूचित जातियों के लिए भी उन्होंने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश् की जनता रावत से भविष्य के संकल्पों की घोषणा नहीं चाहती बल्कि उनके कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड चाहती है ताकि जनता को पता चल सके कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए और केंद्रीय मंत्री रहते हुए इस उत्तराखंड को क्या दिया।