देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। इसके मद्देनज़र कांग्रेस प्रभारी अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत, पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने बताया कि, बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए जिस पर अंतिम निर्णय पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेना है। अंबिका ने कहा कि, 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर मेनिफेस्टो बनाने के लिए जनता की राय लेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं उन्होंने टिकट दावेदारों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि, प्रदेश इलेक्शन कमेटी छान-बीन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि, इलेक्शन कमेटी इस बात की भी पड़ताल करेगी की प्रत्याशी साफ छवि का हो और कांग्रेस की विचारधारा जिसमें कूट-कूट कर भरी हो।
पीडीएफ चाहे तो हाथ के निशान पर चुनाव लड़े
इस दौरान प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने पीडीएफ पर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि, कांग्रेस चाहती है कि पीडीएफ के सदस्य हाथ के निशान पर चुनाव लड़ें। लेकिन अंतिम फैसला पीडीएफ को ही लेना है। उन्होंने कहा कि पीडीएफ के मसले पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत और पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय को अधिकृत किया गया है।