देहरादून। प्रदेशभर में मौसम के करवट बदलते ही अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। मरीज़ अपने घरों से बिस्तर लाने को मजबूर है लेकिन दून मेडिकल कॉलेज की तरफ से कुछ खास इंतज़ाम नहीं किए गए है। हालांकि दून मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य की माने को मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एक वार्ड में हीटर दिया है और दो-दो कंबल की व्यवस्था की है लेकिन वही स्टाफ नर्स की माने तो उन्होंने मरीज़ों के लिए हीटर की मांग की थी। जबकि आला अधिकारियों और दफ्तरों में हीटर ज़रुर लगे है।