उत्तराखंड में पहली बार देखेंगे पीएम मोदी कांग्रेस का ऐसा विरोध
ब्यूरो- चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में सियासी दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए हर तरकीब का इस्तमाल किया जा रहा है। हरिद्वार में गजब का नजारा है। कांग्रेस ने भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज बैनरों के गोले दागे हैं।
गौरतलब है कि आज हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में जहां पीएम मोदी गरजेंगे तो वहीं कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ पोस्टर वार शुरू कर दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर में बागियों और दागियों का जिक्र करके भाजपा पर तंज कसा गया है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये पोस्टर मोदी की जनसभा के आस-पास ही लगाए गए हैं। ताकि पीएम मोदी इन पोस्टरों के मजमून को समझ सकें और उनका ध्यान उन सवालों पर जाए जो कांग्रेस ने बदलती हुई भाजपा पर उठाए है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब उत्तराखंड में पीएम मोदी को पहली बार कांग्रेस के बैनर विरोध का सामना करना पड़ेगा।