Big Newshighlight

बड़ी खबर: जेब ढीली करने के लिए रहें तैयार, 15 से 20 रुपये बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

पांच राज्यों के चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं। यूपी में दो चरणों के चुनाव रह गए हैं। चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं। माना जा रहा है कि दाम 15 से 20 रुपये तक बढ़ जाएंगे। रेट भले ही अभी नहीं बढ़े हों, लेकिन राजनीति अभी से शुरू हो गई है।

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का कहना है कि यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा में हो रहे चुनाव के बाद पेट्रोल के दामों में 20 रुपये तो डीजल के दामों में 15 रुपये की वृद्धि केंद्र सरकार करने जा रही है। कांग्रेस ने केंद्र से अपील की है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता पर बोझ न डालें। केंद्र सरकार इस तरह के कदम न उठाए।

यूपी सहित गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। यूपी में अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़त हो सकती है।

Back to top button