International News

इस देश के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या, पत्नी को भी मारी गोली

इस देश के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या, शार्प शूटर आए और गोलियों से कर दिया ढेर, पत्नी को भी मारी गोली

कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या कर दी गई है. इस बात की जानकारी अंतरिम पीएम ने दी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राष्ट्रपति की हत्या उनके निजी आवास पर की गई है. वहीं अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ ने कहा है कि ये घातक हमला बुधवार की सुबह हुआ है. उन्होंने बताया, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपति के निजी आवास में जाकर उनपर हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे. इन अज्ञात लोगों में से कुछ स्पैनिश भाषा बोल रहे थे.’

जोसेफ ने बताया कि प्रथम महिला को भी गोली मारी गई है लेकिन इस हमले में उनकी जान बच गई. अंतरिम पीएम ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इसे कि घिनौना, अमानवीय और बर्बर कृत्य बताया. साथ ही लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है. जोसेफ ने कहा है कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं. लोकतंत्र और गणतंत्र की जीत होगी. इस घटना के बाद से देशभर के लोग हैरान हैं. लोग सोशल मीडिया पर मोइस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं

Back to top button