देहरादून- खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के रोहिंग्या वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है. एक ओर जहां सरकार के ही विधायक सीना ठोक कर अपनी बात रख रहे हैं तो वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही कोई ऐसी खबर है. वहीं इस पर विपक्ष भी बोलने से नहीं चूक रहा. जिसके बाद राजनीति के मैदान में आंधी चल पड़ी है.
रोहिंग्या मुस्लिम हरिद्वार तक पहुंच गए हैं-प्रणव चैंपियन
दरअसल खानपुर विधायक सहित कई विधायक अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम के पास पहुंचे थे. जिसके बाद कुंवर प्रणव चैंपियन नें मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया औऱ कहा कि रोहिंग्या मुस्लिम हरिद्वार तक पहुंच गए हैं. साथ ही विधायक ने कहा कि केंद्रीय गृह विभाग और राज्य सुरक्षा विभाग सतर्कता दिखाने की जरुरत है. साथ ही विधायक कुंवर प्रणव चैंपियान ने कहा कि रोहिंग्या मुस्लिम का हरिद्वार पहुंचना चिंता का विषय है. साथ ही कहा कि इस विषय पर वो मुख्यमंत्री डीजीपी और गृह सचिव से बात करेंगे.
सीएम का कहना- हमारे पास नहीं ऐसी कोई जानकारी
वहीं जब इस बारे में सीएम त्रिवेंद्र रावत से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई जानकारी नहीं है. साथ ही सीएम ने कहा कि इस तरीके की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ती रही हैं लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हुई है और न ही उत्तराखंड में रोहिंग्या मुस्लिम की होने की अधिकारिक पुष्टि हुई है.
पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने इसे संवेदनशील विषय बताया
वहीं विपक्ष और पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने इसे संवेदनशील विषय बताया. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रणव चैंपियन द्वारा कही बात की जानकारी सरकार को न होना गंभीर विषय है.
प्रीतम सिंह ने किया सरकार से सवाल- सरकार का इंटेलीजेंस नेटवर्क क्या कर रहा है?
प्रीतम सिंह ने सरकार से सवाल किया कि सरकार का इंटेलीजेंस नेटवर्क क्या कर रहा है? साथ ही कहा कि बड़ी संख्या में कांवड़ हरिद्वार आ रहे हैं ऐसे में सरकार के पास उनका कोई इनपुट क्यों नहीं हैै. सरकार इसको दिखाए की जो बात कुंवर प्रणव ने कही उसमें कितनी सच्चाई है.