देहरादून : देहरादून में पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. हर चौक चौराहों पर पुलिस जवान डटे हुए हैं। सुबह लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। निर्धारित समय में लोग बाहर घूमते नजर आ रहे हैं जिनसे पुलिस सख्ती से पेश आ रही है और चालान कर रही है। स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिसकर्मी इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए दिन रात डटे हुए हैं। इन कोरोना योद्धाओं का लोग फूल बरसा कर और फूलों की माला पहनाकर स्वागत सम्मान कर रहे हैं। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में लगभग सभी जिलों में सड़कों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश की गई।
लेकिन देहरादून में बीते दिन एक अलग नजारा देखने को मिला। जी हां देहरादून के सर्वे कॉलोनी के लोगों ने ड्यूटी से लौटे एक पुलिस जवान का फूल बरसा के स्वागत किया। जवान ड्यूटी से जैसे ही घर लौटा तो बच्चे बड़े,महिलाएं हाथों में फूल लिए खड़े थे। जैसे ही जवान कॉलोनी में पहुंचा तो उस पर फूला की बरसा कर सम्मान दिया गया। वहीं ऐसा नजारा देख पुलिस कर्मी भी गदगद हो उठा। दिन रात सड़कों पर खड़े होकर अपनी जान की परवाह किए बगैर जवान अपनी जिंदगी दूसरों को बचाने के लिए लगा रहे हैं ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए लोगों का ये कदम सराहनीय है।