देहरादून: जनता के लिए दिन भर दौड़ भाग करने और जनता के लिए हमेश आगे रहने वाली पुलिस का दर्द भला किसको दिखा.दिन भर चैकिंग, इनवेसटिगेशन, ट्रेफिक की व्यवस्था के साथ-साथ दबिश जैसी ड्यूटी से पुलिसकर्मियों की जिंदगी तनाव भरी होगई है और दुष्प्रभाव खाकी पर भी साफ दिखने लगा है। क्या कभी किसी पुलिस वाले के दर्द को जानने की किसी ने कोशिश की है? क्या कभी किसी ने पुलिस के दर्द-दुख के बारे में पूछा? और ड्यूटी ऐसी कि लगता है जैसे पुलिस वाले कभी बिमार ही न होते हों, पुलिस वालों के घर में जैसे कोई शादी-ब्याह का प्रोग्राम नहीं होता हो.क्या आप जानते हैं चुस्त-दुरुस्त माने जाने पुलिसकर्मी भी तनाव और ब्लड शुगर की चपेट में हैं।
जी हां रविवार को पुलिस लाइन में लगे हेल्थ कैंप में 203 पुलिस कर्मियों के सेहत की जांच की गई, जिसमें से 46 ब्लड प्रेशर के तो 38 पुलिसकर्मी शुगर के मरीज निकले।
फिट रहेंगे तभी बेहतर पुलिसिंग भी कर पाएंगे-एसएसपी
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सेहत और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि वह फिट रहेंगे तभी बेहतर पुलिसिंग भी कर पाएंगे। यातायात पुलिस व सीपीयू को ठंड हो या गर्मी घंटों सड़क पर मशक्कत करनी पड़ती है। इस दौरान खाने का कोई तय समय नहीं होता, ऊपर से जरा सी गलती होने पर अफसरों की फटकार भी सुननी पड़ती है। यह हालात उन्हें तनाव की ओर तो धकेल ही रहे हैं, वे अन्य कई रोगों की भी जद में आते जा रहे हैं। इसका असर बाद में ड्यूटी पर पड़ने लगता है।
203 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
इस स्थिति से समय रहते निपटने के लिए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने रविवार को पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। दिनभर चले शिविर में 203 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इसमें ब्लड प्रेशर और शुगर के सर्वाधिक मरीज मिले।
चिकित्सकों की मानें तो ब्लड प्रेशर और शुगर दोनों अनियमित दिनचर्या, काम का अधिक बोझ, सोने-जागने के समय निर्धारित न होना सहित कई ऐसे कारण हैं, जिनकी लोग अनदेखी करते जाते हैं। वहीं कई पुलिस कर्मियों का वजन भी आयु और लंबाई के मुताबिक अधिक पाया गया।
फिट रखने के लिए जल्द ही योगा क्लास
एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों को फिट रखने के लिए जल्द ही योगा क्लास व अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर सीओ ट्रैफिक राकेश देवली, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजीव रावत व राजपाल सिंह तथा इंस्पेक्टर सीपीयू प्रदीप कुमार व अन्य मौजूद रहे।पुलिस लाइन सभागार में रविवार को यातायात पुलिस की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांच कराते पुलिसकर्मी
लेकिन प्रशासन इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए और ध्यान देना चाहिए…क्यों अगर देश-प्रदेश के रक्षक स्वास्थ रहेंगे तभी वह सही तरीके से ड्यूटी कर पाएंगे. और वह तभी होगा जब उन्हे काम के साथ आराम मिलेगा.