उधमसिंह नगर : उत्तराखंड पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी उत्तराखंड के लोग जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस हर रोज जनता का चालान काट रही है और जनता ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अपनी जेब लुटा रही है. पुलिस की लाख कोशिशों और अभियान के वाबजूद लोग मानने को तैयार नहीं है. लोगों के पास हेलमेट तो है लेकिन सिर पर पहनने की बजाए वो हाथ में लटका मिलता है.
स्कूटी सवार कई युवक-युवतियां बाल लहराते हुए घर से निकलती हैं और हेलमेट को डिग्गी में या पैरों के पास रखती है जैसे मानो हेलमेट स्कूटी की सेफ्टी के लिए हो. लाख अभियान चलाने और खबरों को पढ़ने के बाद भी कोई सीख नहीं लेते और न राजी होते हैं जिससे कहा जा सकता है कि उत्तराखंड के कई युवा-युवतियां ढीठपन के कारण अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.
ताजा मामला गदरपुरका है जहां पुलिस ने थाने के मुख्य गेट पर खड़े होकर 4 दर्जन से अधिक चालान किए. थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि लोगों में हेलमेट था लेकिन फिर भी हेलमेट पहनने से परहेज करते हैं. अन्य ट्रैफिक रूल्स को लेकर अत्यधिक लापरवाही की जा रही है इसके लिए एसएसपी महोदय द्वारा विशेष निर्देश दिया गया है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने में सख्ती दिखाई जाए. इसी क्रम में आज गदरपुर पुलिस ने लगभग 45 चालान किए हैं और दो कोर्ट चालान भी किए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया इसमें गदरपुर के एक पत्रकार महोदय का भी चालान किया गया.
आपको बता दें कि अधिकतर सड़क हादसों में सिर पर चोट लगने के कारण मौतें होती है जिसके लिए दोपहिया वाहन पर भी दोनों सवारियों के लिए हेलमेट पहनने का नियम लागू किया गया लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आम जनता सजग नहीं है.