देहरादून- राज्य की राजधानी कहलाने वाले शहर देहरादून का हाल क्या है औऱ यहां लोग किस हाल में जी रहे हैं ये आज एक बार फिर इस हादसे के बाद पता चला. जी हां देहरादून के रेलवे स्टेशन के नज़दीक बारिश के कारण एक दीवार अचानक गिर गई. इस दीवार की चपेट में एक टेम्पो और एक व्यक्ति आ गया. टेम्पो के शीशे टूट गए और साथ ही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल होकर लहूलुहान गया.
देहरादून शहर का आलम ये है कि सड़कें तो टूटी है ही साथ ही अब दीवारें भी टिकती नहीं दिख रही है…अब दिवारों भी गिरने को है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही भारी बारिश के चलते दीवार झुक गई थी जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से की थी लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई औऱ इसका खामियाजा मासूम जनता को भुगतना पड़ा…साथ ही टेम्पो को नुकसान भी हुआ.