EntertainmentUttarakhand

टीवी शो में नजर आएगी चंपावत के पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी, शो हुआ ऑफर

PAWANDEEP OR ARUNDITA

इंडियन आइडल 12 की खूबसूरत जोड़ी पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जहां अब खबर है कि ये जोड़ी बहुत जल्द हमें सोनी टीवी के मशहूर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में हमें नजर आने वाली है. आपको बता दें, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में इन दिनों राम और प्रिया की सगाई का ट्रैक चल रहा है. जहां अब इस सगाई समरोह में हमें पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं.

आपको बता दें, ये एपिडोस 20 सितंबर को सोमवार के दिन टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इस शो में हमें पवनदीप और अरुणिता इस जोड़ी के लिए साथ में परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं. पवनदीप और अरुणिता के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद काफी खुश हैं. जहां सोशल मीडिया पर इस जोड़ी के फैंस लगातार इस खबर को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

एकता कपूर का ये खास शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ शुरू होते ही सोनी चैनल का सबसे हिट शो बन चुका है. जहां दर्शक इस शो को अपना खूब प्यार दे रहे हैं. वहीं कुछ फैंस इस शो में राम कपूर और साक्षी तंवर को भी खूब मिस कर रहे हैं. आपको बता दें, दिशा परमार और नकुल मेहता के अलावा इस शो में हमें अंजुम फकीह, शुभवी चोकसी, अजय नागरथ, प्रणव मिश्रा, अमित सिंह ठाकुर, अमन माहेश्वरी समेत कई सितारे देखने को मिल रहे हैं.

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो ये दोनों की छोड़ी हमें हाल ही में अपने नए म्यूजिक वीडियो ”ओ सयोनी” में नजर आ रही है. इस गाने को मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने बनाया है. जहां यूट्यूब पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.

इंडियन आइडल 12 को जितने के बाद पवनदीप राजन की किस्मत चमक गई है. जहां उन्हें लगातार दर्शकों ने अपना प्यार दिया है. आपको बता दें, पवनदीप राजन इन दिनों मुंबई में हैं, जहां अब उन्होंने माया नगरी में ही रहकर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. अरुणिता कांजीलाल भी अब मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं, जहां वो अब पवनदीप के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में हैं.

Back to top button