हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद कश्मीरी पंडितों को न सिर्फ अपने घर वापसी की उम्मीद जगी है, बल्कि कश्मीर को लेकर हो रही चर्चा ने उनके पुराने जख्म भी हरे कर दिए हैं। ऐसा ही एक कश्मीरी पंडितों का परिवार हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में रहता है। परिवार केंद्र सरकार के धारा 370 हटाए जाने के फैसले के साथ खड़ा है और मन में जम्मू-कश्मीर वापसी के सपने भी देख रहा है।
1990 में कश्मीरी पंडितों पर उत्पीड़न
1990 में कश्मीरी पंडितों पर उत्पीड़न के चलते रोशन लाल का परिवार भी श्रीनगर के जवाहर नगर क्षेत्र से अपनी जान बचाकर किसी तरह कश्मीर से बाहर आया था। अलगाववादियों और आतंकवादियों की लगातार मिल रही धमकी और कश्मीरी पंडितों को मारे जाने की घटनाओं से डरकर 1990 में रोशन लाल अपनी पत्नी शांता रोशन के साथ घर से जान बचाकर जम्मू पहुंचे। इनके घर से निकलते ही आतंकवादियों ने इनका घर जलाकर राख कर दिया था।
कश्मीर पर चर्चा से घाव भी हरे हो गए
आज कश्मीर के हालात पर की जा रही चर्चा से उनके घाव भी हरे हो गए है। अपना दर्द बांटते हुए उन्होंने बताया कि आतंकियों की चिट्ठी मिलने के बाद ही उन्होंने अपने घर को छोड़ दिया उस समय दोनों पति पत्नी कश्मीर में सरकारी स्कूल में टीचर हुआ करते थे। सरकारी नौकरी छोड़ने के साथ ही वो अपना घर जमीन और जायदाद को छोड़कर जान बचाकर कई महीनों तक शरणार्थी कैंपों में रहे। जिसके बाद वो 1993 में हल्द्वानी पहुंचे यहां से उन्होंने जीवन के संघर्ष की नई शुरुआत की, आज वो हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में घर बनाकर रह रहे हैं।
बेटा डॉक्टर है
उनका बेटा डॉक्टर है पर अपने कश्मीर और अपने घर की याद आज भी उनके जेहन में जिंदा है और उनके साथ हुई ज्यादती और जुल्म को भी वो मरते दम तक नहीं भूल पाएंगे। अब जब केंद्र सरकार ने धारा 370 खत्म कर दी है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग राज्य बना दिया है तो उनका कहना है कि सरकार कश्मीरी पंडितों को पूरी सुरक्षा दे तो वो खुद वापसी करना चाहते हैं। उनके मन में आज भी कश्मीर बसता है।