हम औऱ हमारे आसपास के लोग हमेशा समानता, एकता, अखंडता की बात करते हैं लेकिन खुद ऐसी गलती कर जाते हैं जो की समाज में बुरा प्रभाव डालती है साथ ही खुद पर भी कई सवाल खड़े करवाते हैं.
जी हां ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश के जबलपुर का है. जहां एक व्यक्ति ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया लेकिन फिर बाद में उसे सिर्फ इसलिए कैंसिल कर दिया क्योंकि डिलीवरी बॉय का नाम फैयाज था जी हां क्योंकि डिलीवरी बॉय मुस्लिम धर्म का था और वो खाने का ऑर्डर लेकर पहुंचा था. इस पर जोमेटो ने भी व्यक्ति को करारा जवाब दिया और कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता और रिफंड देने से भी इंकार कर दिया।
ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर किए
आपको बता दें कि पंडित अमित शुक्ल नाम के यूजर ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर कर दी. जिसके बाद अमित की खूब फजीहत हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी मानसिकता और सोच को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई।
मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय से जबरदस्ती खाना लेने के लिए दबाव बनाने का आऱोप
अमित ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मैंने अभी तुरंत जोमेटो पर दिया अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया क्योंकि वो एक गैर हिंदू को मेरा खाना लेकर भेज रहे थे और डिलीवरी ब्वॉय को भी बदलने से इनकार कर दिया। मैंने उनसे कहा कि वो मुझ पर इस तरह खाना लेने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं और मुझे रिफंड की कोई जरूरत नहीं है। अमित शुक्ल ने जोमेटो पर मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय से जबरदस्ती खाना लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुए व्हाट्स ऐप चैट का स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर शेयर किया है।
वहीं जोमेटो ने अमित शुक्ल के पोस्ट पर कमेंट किया कि खाने का कोई धर्म नहीं होता और यह एक धर्म है।